'आप अपने कीर्तिमान के बारे में सोच'... पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने Virat Kohli को बताया स्वार्थी; बैटिंग अप्रोच पर उठाए सवाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी जमाते हुए सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाकी पारियों के मुकाबले कोहली की यह इनिंग थोड़ी धीमी रही और उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हफीज ने कोहली की बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं और उनको स्वार्थी बल्लेबाज बताया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 07:21 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी जमाते हुए सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाकी पारियों के मुकाबले कोहली की यह इनिंग थोड़ी धीमी रही और उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए।
हालांकि, विराट के शतक के बूते भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 326 रन लगाने में सफल रही और टीम ने एक और धमाकेदार जीत का स्वाद चखा। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कोहली की बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं और उनको स्वार्थी बल्लेबाज बताया है।
हफीज ने कोहली को बताया स्वार्थी
मोहम्मद हफीज ने टॉप क्रिकट एनालिस्ट शो पर बातचीत करते हुए विराट कोहली की बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "जो उनकी 97 स्कोर करने के बाद अगले तीन रन के लिए अप्रोच थी, मैं उसके ऊपर खड़ा हूं कि वो गलत है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है. 48, 49 या 50वें ओवर में आप अपने कीर्तिमान के बारे में सोच रहे हैं ना कि मैच जीतने के बारे में। आपने टीम के लिए जीतना है ना। आप वहां पर चार चौके मार सकते थे। अगर आप 97 पर छक्का मारते और आपको पता है कि बस 12 या 8 बॉल रह गई हैं, वहां पर आपने सिंगल लिया।"विराट की बैटिंग अप्रोच पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, "हां, एकदम ठीक है। कीर्तिमान आते हैं और आपको सबसे पहले यह सोच आती है, लेकिन पहला गोल क्या है? आप अपने देश को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपको अपनी विपक्षी टीम से मैच जीतना है। अगर वहां पर छक्का या चौका मारने की कोशिश होती, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इरादा क्या था कि मैं 49वें ओवर में सिंगल ले लूं ताकि मेरे 99 हो जाएं और फिर एक रन लेकर मेरे 100 हो जाएं।"
यह भी पढ़ें- BAN vs SL: Shakib Al Hasan का रहा है विवादों से पुराना नाता, झेल चुके हैं दो साल का बैन, 2021 में कर दी थी सारी हदें पार
हफीज ने कहा कि वह भी कोहली के फैन हैं, लेकिन उनका यह अप्रोच उन्हें बिल्कुल भी सही नहीं लगा। उन्होंने कहा, "यह देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा। ठीक है, लोग बहुत तारीफ करें। मैं खुद भी उनको बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन यह वाला जो एक्ट है वो मुझे पूरी तरह से स्वार्थी अप्रोच लगी और ऐसा लगातार तीसरे मैच में हो गया है।"