Move to Jagran APP

PAK vs AFG: अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद तिलमिलाए कप्तान Babar Azam, इन्हें बताया हार का असली मुजरिम

Babar Azam Losing Statement Pak vs Afg आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने बड़े अंतर से मात दी। मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटकर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। वनडे में यह पहली बार रहा जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया। साथ ही यह विश्व कप 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर रहा। बाबर ने मैच के बाद किसे बताया हार का जिम्मेदार आइए जानते हैं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 24 Oct 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
PAK vs AFG: Babar Azam ने मैच गंवाने के बाद इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Babar Azam Losing Statement Pak vs Afg: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने बड़े अंतर से मात दी। मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटकर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। वनडे में यह पहली बार रहा जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया।

साथ ही यह विश्व कप 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर रहा। बाबर आजम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 282 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 283 रन का पीछा करते हुए 49 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम की खामियां गिनाई और इन्हें हार का मुजरिम ठहराया।

PAK vs AFG: Babar Azam ने मैच गंवाने के बाद इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बताया कि हमने गेंदबाजी में बेहतर नहीं किया और विकेटों को हासिल करने में हम नाकामयाब रहे, जिसके कारण हमने मुकाबले को गंवा दिया। बाबर ने कहा कि मैं काफी निराश हूं क्योंकि, हमें आज के मैच में जीत हासिल नहीं हुई।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान बाबर ने कहा कि हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर्स में विकेट निकलाने में फ्लॉप रहे। अगर आप किसी एक भी डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं करते है तो मैच आपके हाथ से फिसल जाता है। अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बना रहे थे। मैदान पर वह चौके-छक्के लगा रहे थे, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। अफगान टीम ने मैच में शानदार खेल दिखाया।

यह भी पढ़ें:

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चेन्नई में रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार चखाया हार का स्वाद

इसके साथ ही बाबर आजम ने कहा कि अफगानिस्तान हमारी टीम के तीनों डिपार्टमेंट से बेहद ही ताकतवर नजर आई। इस कारण यह मैच उनके नाम रहा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन मैचों से उनकी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में फेल हो रही है। हालांकि, मैं अगले मैच के लिए इसका ध्यान रखेंगे।