'जडेजा भी तो नहीं खेला', Rohit Sharma ने T20 में नहीं खेलने पर तोड़ी चुप्पी; आलोचकों के मुंह पर लगाया ताला
एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को रोहित शर्मा ने कई सारे सवालों के जवाब दिए। अपने और विराट के टी-20 मैच ना खेलने के सवाल पर दो टूट जवाब दिया। भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान ने बताया कि उनके और कोहली के अलावा रवींद्र जड़ेजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी-20 मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन कोई भी इस पर सवाल नहीं उठा रहा है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 11 Aug 2023 08:49 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। फटाफट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के ना खेलने से क्रिकेट के फैंस उनके करियर का अंतिम पड़ाव मान रहे हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से रोहित और कोहली टी-20 सीरीज से बाहर चल रहे हैं। करियर खत्म होने को लेकर उठ रहे सवालों पर अब रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टी-20 ना खेलने के पीछे की वजह बताई है।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को रोहित शर्मा ने कई सारे सवालों के जवाब दिए। अपने और विराट के टी-20 मैच ना खेलने के सवाल पर दो टूट जवाब दिया। रोहित ने कहा कि पिछले साल सीनियर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के कारण ज्यादा वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और इस साल भी वनडे विश्व कप के साथ ऐसा ही कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने दिया आलोचकों को जवाब
रोहित ने कहा, "पिछले साल भी हमने यही किया था, टी-20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला। अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी-20 नहीं खेल रहे हैं।''रोहित ने आगे कहा, "यह विश्व कप वर्ष है; हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं; पहले से ही हमारी टीम में इतनी चोटें थीं कि अब मुझे चोटों से डर लगता है।''
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान ने बताया कि उनके और कोहली के अलावा रवींद्र जड़ेजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी-20 मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन कोई भी इस पर सवाल नहीं उठा रहा है।