Move to Jagran APP

World Cup 2023: 'ओवर कॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है तो'... भारत की हार पर Shahid Afridi ने उगला जहर, इंडियन फैन्स पर भी लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत को मिली फाइनल में हार को लेकर तीखा बयान दिया है। अफरीदी का कहना है कि भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी जिसका खामियाजा टीम को खिताबी मुकाबले में भुगतना पड़ा। अफरीदी ने इंडियन फैन्स पर भी बड़ा आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 21 Nov 2023 04:21 PM (IST)
Hero Image
World Cup 2023: शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम की हार को लेकर तीखा बयान दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का खेल उम्दा रहा। यही वजह है कि कप्तान रोहित और उनकी टीम पर हार के बावजूद पूरा देश नाज कर रहा है।

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रदर्शन को लेकर ऐसा बयान दे डाला है, जो किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन को रास नहीं आएगा। अफरीदी का कहना है कि ओवर कॉन्फिडेंस के चलते रोहित की सेना को खिताबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

भारत की हार पर अफरीदी ने उगला जहर

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर बातचीत करते हुए कहा, "जब आप लगातार गेम जीत रहे होते हैं, तो ओवर कॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है। तो यह चीज आपको मरवा देती है।" भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया था। रोहित की पलटन का प्रदर्शन जोरदार रहा था और हर बड़ी टीम पर भारतीय टीम हावी नजर आई थी।

भारतीय फैन्स पर लगाया बड़ा आरोप

शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट फैन्स पर ट्रेविस हेड को चीयर ना करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अपने करियर के दौरान हम सभी ने इसका सामना किया है। जब भी हम बाउंड्री, सेंचुरी या विकेट लेते थे, तो भारतीय दर्शकों की तरफ से कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आता था।"

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल में रोहित की यह गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी? भारतीय कप्तान के फैसले पर भड़के वसीम अकरम और गौतम गंभीर

अफरीदी ने आगे कहा, "कल भी जब ट्रेविस हेड ने शतक जमाया, तो फैन्स शांत थे। क्यो? खेल से प्यार करने वाला देश हर एथलीट और उसकी एफर्ट की तारीफ करता है, लेकिन भारतीय दर्शक ऐसा नहीं करते हैं, जिन्हें पढ़े-लिखे दर्शक कहने में बड़ी हैरानी होती है। हेड का शतक काफी बड़ा था और कम से कम कुछ लोगों को खड़े होकर उनके लिए तालियां बजानी चाहिए थी।"