'ये सब बहाने हैं', World Cup से जल्दी बाहर होने पर भड़क गया पूर्व क्रिकेटर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बोल दिया नहीं है प्रोफेशनल
Shoaib Malik on Pakistani Players इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 के मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह विश्व कप के 48 साल के इतिहास में पहला मौका रहा जब पाकिस्तान की टीम लगातार 3 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 12 Nov 2023 09:12 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Malik on Pakistani Players: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 के मैच में पाकिस्तान को 93 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह विश्व कप के 48 साल के इतिहास में पहला मौका रहा, जब पाकिस्तान की टीम लगातार 3 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें जोरदार फटकार लगाई। उन्होंने इस दौरन ऐसा बयान दिया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।
Shoaib Malik ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में प्रोफेशनलिज्म की कमी बताया
दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा कि पाकिस्तान टीम के अंदर प्रोफेशनलिज्म की कमी है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अगर यह कहें कि वह ज्यादा ट्रेवल करने की वजह से थक गए थे और इस वजह से उनकी पेस कम हो गई थी तो यह बिल्कुल सही नहीं है।बता दें कि पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक की विश्व कप 2023 से पहले से काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ हर किसी की जमकर धुनाई हुई। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान को भी कई बार क्रैम्प आए।मलिक ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा,
"ट्रैवलिंग की बात करना एक बहाना है। पूरी दुनिया ट्रैवल कर रही है। अगर आप भारत के कैलेंडर को देखें तो उनके पेसर्स ने अपनी पेस और स्विंग नहीं गंवाई। पाकिस्तान टीम के अंदर वो प्रोफेशनलिज्म ही नहीं है। पीएसएल में एक मैच के परफॉर्मेंस के बाद आप प्लेयर्स का चयन कर लेते हैं और इस तरह की स्थितियों में आप दबाव में आ जाते हैं और फिर क्रैम्प्स आ जाते हैं।"