Ind vs WI: डेब्यू टेस्ट में तूफानी शतक जड़ने के बाद भावुक हुए Yashasvi, मां-बाप को दिया रिकॉर्ड पारी का श्रेय
Yashasvi Jaiswal emotional speech दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसारणकर्ता चैनल से बात करते हुए यशस्वी जायसवाल भावुक हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय अपने मां-बाप को दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरी मदद की है मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सफर बहुत लंबा है और आने वाले समय में और बेहतर की उम्मीद है।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 14 Jul 2023 12:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Yashasvi Jaiswal emotional on hundred in debut test: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेल रही है। इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कप्तान रोहित के साथ मिलकर पहली पारी में शतक जड़ा (Yashasvi first hundred) है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा।
यशस्वी ने पहले मैच में बनाए रिकॉर्ड-
इसके साथ ही यशस्वी-रोहित की जोड़ी (Yashasvi-Rohit) ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप की, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ किसी भी भारतीय ओपनर जोड़ी द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही यशस्वी डेब्यू टेस्ट (Yashasvi Jaiswal debut test) में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 143 रन बनाए और कोहली उनके साथ 36 रन पर खेल रहे हैं।
A special dedication after a special start in international cricket! 😊#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/Dsiwln3rwt
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
शतक के बाद क्या बोले यशस्वी-
ऐसे में यशस्वी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रसारणकर्ता चैनल से बात की। इस बीच वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि "निश्चित तौर पर मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत भावुक पल था, जिन्होंने किसी भी तरीके से मेरी मदद की है उन सभी के लिए खास पल था।""मेरा काफी लंबा सफर रहा है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने किसी भी तरह से मेरे मदद की है। मैं इस पारी श्रेय अपने मां-बाप को देना चाहूंगा, उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है मेरी जिंदगी में और भगवान है। ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा। अभी बस शुरुआत है और आगे भी बहुत कुछ करना है"