Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: 'यशस्वी से बेहतर हैं शुभमन गिल...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने बयान से छेड़ी नई बहस

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल न करने और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने पर पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने हैरानी जताई है। बद्रीनाथ ने कहा कि जायसवाल और साई सुदर्शन ने गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    Subramaniam Badrinath के बयान से छिड़ी बहस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: भारत की एशिया कप 2025 की T20 टीम की घोषणा के बाद क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ियों में चयन को लेकर बहस तेज हो गई है। खासकर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का चयन नहीं होना, जबकि शुभमन गिल को टीम में शामिल कर उपकप्तान बनाया गया, इस फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा है, जिसके लिए भारत की उप-कप्तानी जिम्मेदारी गिल को दी गई।

    शुभमन साल 2024 में आखिरी बार भारत की टी20I स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने ये बड़ी जिम्मेदारी देकर हर किसी को हैरान कर दिया। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई।

    Subramaniam Badrinath के बयान से छिड़ी बहस

    दरअसल, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath on India Asia Cup) ने इस मामले पर जोर देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

    "मैं इसे ज्यादातर एक सकारात्मक रूप में देखता हूं कि चयनकर्ता एक युवा खिलाड़ी को समर्थन दे रहे हैं और उसे भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल का क्या? उन्होंने तो शुभमन गिल से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा साई सुदर्शन का नाम क्यों नहीं आया, जबकि उन्होंने IPL 2025 में 700 रन बनाए और गिल से बेहतर प्रदर्शन किया? वहीं संजू सैमसन की भी प्लेइंग 11 में जगह को लेकर अब संदेह है।"

    बद्रीनाथ ने आगे यह सवाल उठाया कि कहीं यह चयन हालिया प्रदर्शन पर ज़्यादा ध्यान का नतीजा तो नहीं है, जो अक्सर भारतीय क्रिकेट में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा,

    "शुभमन गिल को समर्थन देना गलत नहीं है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आंकड़े गिल से बेहतर हैं, तो उन्होंने आखिर क्या गलती की? यह फैसला पूरी तरह गलत नहीं है, लेकिन इसे 50-50 कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर के दोस्तों की होने वाली है छुट्टी, BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानिए कौन ले सकता है जगह

    यह भी पढ़ें- 'अब और क्या करना होगा?...', R Ashwin का फूटा गुस्सा; Yashasvi Jaiswal को ड्रॉप करने के फैसले पर सेलेक्टर को लिया आड़े हाथ