Move to Jagran APP

आप भी जानिए आखिर सबसे ज्यादा क्या पसंद है रविंद्र जडेजा को

भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ जडेजा के कंधों पर वहां के धीमी विकेटों पर विकेट लेने की ज्यादा जिम्मेदारी होगी।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 14 Jul 2017 12:56 PM (IST)
Hero Image
आप भी जानिए आखिर सबसे ज्यादा क्या पसंद है रविंद्र जडेजा को
मुंबई । हाल के समय में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भले ही ज्यादा अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन आगामी श्रीलंका दौरे पर वे भारत के अहम सदस्य हैं। इस बीच जडेजा ने कहा कि उन्हें चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ जडेजा के कंधों पर वहां के धीमी विकेटों पर विकेट लेने की ज्यादा जिम्मेदारी होगी। दौरे के बारे में उन्होंने कहा-जब चुनौतियां आती हैं तो मैं उनका सामना करना पसंद करता हूं। क्रिकेट में जब आपको आसानी से विकेट मिल जाते हैं तो कोई मजा नहीं है, लेकिन जब आपको जूझते हुए चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शन करना होता है तो इसका मजा कुछ और ही होता है।

बीसीसीआई ने बीती रात रवि शास्त्री को मुख्य कोच, जहीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को विदेशी टेस्ट दौरों पर सलाहकार नियुक्त  किया। जडेजा ने कहा कि अच्छी चीज है कि जो भी नया अनुभव टीम में जोड़ा जाता है, वो हमारे लिए अच्छा है। वे अपने अनुभव टीम के साथ साझा करेंगे, जिससे हम सभी को सीखने को मिलेगा। क्रिकेट ऐसा खेल है जब आपको हर दिन किसी से कुछ सीखने को मिलता है। मैं भी उनसे बात करके उनके अनुभवों से सीखने की कोशिश करूंगा।  

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें