'गुजरात टाइटंस में नौकरी के लिए आशीष नेहरा से पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया', Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि उन्हें गुजरात टाइटंस टीम से नौकरी नहीं मिली। युवराज सिंह ने संकेत दिया कि वो आईपीएल टीम के मेंटर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा से बातचीत की थी लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया। युवराज सिंह ने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बनाए।
युवराज सिंह ने क्या कहा
देखते हैं कि मुझे क्या मौका मिलेगा। मगर मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं। एक बार उनका स्कूल शुरू हो गया, तो मेरे पास ज्यादा समय रहेगा। तब मैं कोचिंग चुन सकता हूं। मुझे युवा लड़कों के साथ काम करना पसंद है। विशेषकर अपने राज्य के युवाओं के साथ। मुझे लगता है कि मेंटरिंग ऐसी चीज है, जो मुझे करना पसंद है। निश्चित ही मैं एक आईपीएल टीम का मेंटर बनना चाहता हूं। मेरा इस पर ध्यान है।
मैंने पद के लिए गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा से बातचीत की, लेकिन बाद में मना कर दिया गया। देखते है कहीं, ओर जगह मिलती है। मगर इस समय मुझे संतुलित करना पड़ता है। तो आने वाले सालों में क्रिकेट को कुछ लौटाना चाहू तो युवाओं को बेहतर करने में मदद करूंगा। मैं बहुत योगदान से सकता हूं।