Move to Jagran APP

Suryakumar Yadav: 'चहल से ही सब सिखा हैं', सूर्या ने मैच विनिंग पारी के बाद खूब हंसाया, देखें वीडियो

Suryakumar Yadav batting Yuzvendra Chahal सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ की मुश्किल पिच पर महत्‍वपूर्ण पारी खेलकर भारतीय टीम को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई। सूर्या ने मैच के बाद चहल टीवी के ऐपिसोड में युजवेंद्र चहल के साथ मस्‍तीभरी बातचीत की।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 30 Jan 2023 02:34 PM (IST)
Hero Image
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेली
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍कSuryakumar Yadav Yuzvendra Chahal Batting। भारतीय टीम ने रविवार को लखनऊ में 6 विकेट से जीत दर्ज करके न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ की मुश्किल पिच पर 31 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यादव ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन की अविजित साझेदारी करके भारत को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट की जीत दिलाई। भारतीय बल्‍लेबाज ने मैच के बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बातचीत की और मजाकिया लहजे में अपने गुरु- युजवेंद्र चहल- से कहा कि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में उन्‍हें और बल्‍लेबाजी शैली सिखाएं।

बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव से पूछा, 'हमारे मिस्‍टर 360 ने आज काफी सौम्‍य अंदाज में बल्‍लेबाजी की। हमने उन्‍हें क्रीज पर एकदम शांत अंदाज में देखा। आज हमें उन्‍हें दूसरा अवतार देखने को मिला। मैं आपको पिछले 11-12 साल से खेलते हुए देख रहा हूं और आम तौर पर आप 30 गेंदों में 70 रन बनाते हैं। आज आपकी मानसिकता क्‍या थी?' सूर्या ने जवाब दिया कि उनकी मानसिकता एकदम स्‍पष्‍ट थी और वो जानते थे कि विकेट मुश्किल है तो किसी को खेल गहराई तक ले जाना पड़ेगा।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मुझे अपने ऊपर विश्‍वास था कि अगर मैं मैच को गहराई तक ले गया तो टीम को मैच जिता सकता हूं। वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद मैंने हार्दिक पांड्या से बातचीत की और कहा कि हम मैच को गहराई तक ले जाएंगे।' चहल के अगले सवाल से सभी को गुदगुदाया जब उन्‍होंने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि इस मैच की तैयारी के लिए उनके रणजी ट्रॉफी वीडियो देखे।

चहल ने सवाल किया, 'मैंने आपको 370 डिग्री खेलना सिखाया, लेकिन यह बहुत मुश्किल विकेट था। क्‍या आपने मेरे रणजी ट्रॉफी वीडियो देखे?' यह सवाल सुनकर सूर्या अपनी हंसी नहीं रोक सके। 32 साल के बल्‍लेबाज ने कहा, 'असल में मेरे दिमाग में बात थी कि आपने पिछली सीरीज में मुझे क्‍या सिखाया है। मैं चाहूंगा कि आप मुझे बल्‍लेबाजी के बारे में और सिखाए कि कैसे मैं सुधार कर सकता हूं। दर्शक कृपया यह ध्‍यान से सुना, इसे मजाक में नहीं लें। हमारा भाई यहां बल्‍लेबाजी कोच है। उसने मुझे सबकुछ सिखाया है।'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर बुधवार को तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। अहमदाबाद में फैसला होगा कि सीरीज किस टीम के पास जाएगी।