Move to Jagran APP

Umran Malik Record : "मैं तोड़ूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड", पाकिस्तान के गेंदबाज ने किया दावा

Umran Malik Fast Bowling Record Zaman Khan अपनी गति के बावजूद उमरान थोड़े महंगे साबित हो रहे हैं। हालांकि अपार समर्थन के साथ उमरन धीरे-धीरे मेन इन ब्लू के लिए एक प्रमुख गेंदबाज बनते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 06 Feb 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के गेंदबाज ने उमरान मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ेगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक उमरान मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने किया है। पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाज जमान खान ने कहा कि वह उमरान के 156 kph से फेंकी गई गेंद का रिकॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान तोड़ देंगे। बता दें उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 156 kph की गेंद फेंकी थी। उमरान इस स्पीड से गेंदबाजी करने वाले वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

गौरतलब हो कि अपनी गति के बावजूद उमरान थोड़े महंगे साबित हो रहे हैं। हालांकि, अपार समर्थन के साथ उमरन धीरे-धीरे मेन इन ब्लू के लिए एक प्रमुख गेंदबाज बनते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ बॉर्डर पार पाकिस्तान ने एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजों को जन्म दिया है।

उमरान के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा

पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले जमान खान उन्हीं में से एक हैं। वह फिलहाल, लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं। जमान खान ने एक दावा किया है कि वह उमरान मलिक के रिकॉर्ड को इस पीएसएल के दौरान तोड़ देंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर जमान ने कहा, "अगर आप तेज गेंदबाजी पर बात करते हैं तो मैं इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देना चारिए।"

भारत के लिए खेले हैं 8 वनडे और टी20

बता दें कि दोनों ही गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं। उमरान ने भारत के लिए आठ वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं। इन दोनों को मिला कर कुल 12 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी 150 की स्पीड से बल्लेबाज को बोल्ड मारा। उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : 'काश मैं टी20I विश्व कप खेल पाता"...टीम में वापसी पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द

यह भी पढ़ें- MS Dhoni से मिले 'यूनिवर्स बॉस' Chris Gayle, पोस्ट शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात