ZIM vs IND: 'सबसे पहले शुभमन का ही...', हरारे रवाना होने से पहले अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, रियान पराग ने कही दिल की बात
यंग इंडियन टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है। उड़ान भरे से पहले पहली बार टीम में शामिल अभिषेक शर्मा रियान पराग और तुषार देशपांडे ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक सिंह ने बताया कि टीम में चयन होने के बाद पहला फोन शुभमन गिल का आया था।
शुभमन गिल ने किया था फोन
अभिषेक शर्मा ने कहा, सेलेक्शन होने के बाद शुभमन गिल ने फोन किया। फोन तो बहुत ज्यादा आए, सभी ने बधाई दी। जब मैं घर गया तो देखा कि सभी पहले से ही इंटरव्यू दे रहे थे। मेरा इंटरव्यू तो दूर की बात है मेरे घर वाले ही इंटरव्यू दे रहे थे। ये वो पल था जो मुझे हमेशा याद रहेगा।
यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh Birthday: गौतम गंभीर से लेकर सिद्धू तक, दिग्गजों ने खास अंदाज में दी Harbhajan Singh को जन्मदिन की बधाईरियान पराग ने कहा, बचपन में असम में रहते हुए एक सपना देखा करता था कि एक दिन इंडिया के लिए खेलूंगा। अभी वह सपना पूरा हो गया है। जिम्बाब्वे रवाना होने की खुशी इतनी थी कि मैं अपना फोन और पासपोर्ट लेना भूल गया था। हालांकि अब वह मेरे पास है।
Travel Day ✅
The Journey Begins... 👌
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024