IND Vs ZIM: सीरीज गंवाने के बाद फूटा सिकंदर रजा का गुस्सा, बल्लेबाजी-गेंदबाजी नहीं... इस चीज को ठहराया हार का जिम्मेदार
IND Vs ZIM 4th T20I चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने हार का असली कारण बताया। उन्होंने ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी को इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार ठहराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट चेज कर लिया।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर 93 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने हार का असली कारण बताया। उन्होंने ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी को इसका जिम्मेदार ठहराया।
हमें लगा 160 स्कोर ठीक रहेगा
हार के बाद रजा ने कहा, "मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा नम था और हमें लगा कि 160 का स्कोर ठीक रहेगा, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की उससे 180 का स्कोर भी काफी नहीं होता। हम प्रत्येक खेल से बढ़ते और सीखते रहते हैं। मुझे लगता है कि आखिरी 5 ओवर में 8-10 रन ज्यादा बने। विकेट पर थोड़ी उछाल थी, इसलिए हमें पारी की शुरुआत में खुद पर लगाम लगानी पड़ी।"ये भी पढ़ें: IND Vs ZIM: जायसवाल-गिल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा; सीरीज भी फतह की