Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ZIM: Abhishek Sharma ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का पहला शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल सैकड़ा जमाया। जायसवाल जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले पहले भारतीय बैटर बने।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 07 Jul 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्‍के जड़े (Pic Credit - BCCI X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से सैकड़ा जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 47 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक की पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए।

पंजाब के अभिषेक शर्मा ने हरारे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। पचासा पूरा करते ही अभिषेक ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और अगली 13 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। भारतीय बल्‍लेबाज की पारी का अंत वेलिंगटन मसाकाद्जा ने किया। चलिए बताते हैं कि अपनी इस विस्‍फोटक पारी में अभिषेक शर्मा ने क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाएं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने एक ओवर में जड़े 28 रन, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया अपना पहला T20I शतक

ऐसे पहले बल्‍लेबाज

अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्‍होंने दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में शतक जमाया था।

सबसे कम पारियों में T20I शतक जड़ने वाले भारतीय

  • 2* - अभिषेक शर्मा (आज)
  • 3 - दीपक हूडा
  • 4 - केएल राहुल
  • 6 - शुभमन गिल
  • 6 - यशस्‍वी जायसवाल
  • 12 - सुरेश रैना
  • 15 - रुतुराज गायकवाड़

अभिषेक ऐसे पहले भारतीय बैटर

अभिषेक शर्मा जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छोड़कर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की सभी पूर्ण कालिक सदस्‍यों के खिलाफ शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया।

चौथे सबसे युवा बल्‍लेबाज

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बैटर बने। शर्मा ने 23 साल और 307 दिन की उम्र में जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया। वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड यशस्‍वी जायसवाल के नाम दर्ज है। यशस्‍वी ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल और 279 दिन की उम्र में सैकड़ा जड़ा था।

टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय

  • 21 साल और 279 दिन - यशस्‍वी जायसवाल बनाम नेपाल, 2023
  • 23 साल और 146 दिन - शुभमन गिल बनाम न्‍यूजीलैंड, 2023
  • 23 साल और 156 दिन - सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
  • 23 साल और 307 दिन - अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे, आज

अभिषेक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल

अभिषेक शर्मा रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाकर एक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो गए हैं। शर्मा जिंबाब्‍वे में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के आरोन फिंच और स्‍टीवन टेलर यह कमाल कर चुके हैं।

जिंबाब्‍वे में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले खिलाड़ी

  • आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम जिंबाब्‍वे, 2018
  • स्‍टीवन टेलर (अमेरिका) बनाम जर्सी, 2022
  • अभिषेक शर्मा (भारत) बनाम जिंबाब्‍वे, आज

अभिषेक शर्मा दिग्‍गजों के क्‍लब में शामिल

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पहला शतक श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने जमाया था।

जिंबाब्‍वे के खिलाफ T20I शतक जमाने वाले खिलाड़ी

  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 2010
  • मोहम्‍मद शहजाद (पाकिस्‍तान), 2016
  • आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया), 2018
  • पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), 2021
  • अभिषेक शर्मा (भारत), 2024*

केएल राहुल की बराबरी

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अभिषेक और केएल राहुल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय

  • 35 - रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
  • 45 - सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका, 2023
  • 46 - केएल राहुल बनाम वेस्‍टइंडीज, 2016
  • 46 - अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे, 2024*

यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने किया अपना टी20I डेब्यू, खलील अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन में मिली जगह