AFG vs ENG: Rahmanullah Gurbaz ने अर्धशतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दर्ज हुआ दिग्गजों की लिस्ट में नाम
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुरबाज और जादरान ने अफगानिस्तान को तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले पावरप्ले में 79 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले अफगानिस्तान ने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पहले पावरप्ले के दौरान 61 रन जोड़े थे। गुरबाज ने अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 15 Oct 2023 05:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड के समाने अफगानिस्तान है। दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में अफगान बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने तेज खेलते हुए पहले पावरप्ले में अफगानिस्तान के लिए रिकॉर्ड रन बनाए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुरबाज और जादरान ने अफगानिस्तान को तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले पावरप्ले में 79 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले अफगानिस्तान ने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पहले पावरप्ले के दौरान 61 रन जोड़े थे।
गुरबाज के नाम दर्ज हुए यह खास रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की ओर से इस विश्व कप में यह पहली 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप है। इसके अवाला रहमानुल्लाह गुरबाज ने 33 गेंद पर फिफ्टी मारकर इतिहास रचा। गुरबाज ऐसे तीसरे खिलाड़ी बने जिसने वर्ल्ड कप में 50 प्लस का स्कोर किया है। पहले स्थान पर रहमत शाह हैं। दूसरे नंबर पर जावेद हैं।विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर
- 79/0 बनाम इंग्लैंड, 2023*
- 61/0 बनाम न्यूजीलैंड, 2019
- 50/1 बनाम बांग्लादेश, 2023
- 48/0 बनाम बांग्लादेश, 2019
- 40/1 बनाम भारत, 2023
विश्व कप में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के लिए 50+ स्कोर
- 62 - रहमत शाह बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
- 51 - जावेद अहमदी बनाम एससीओ, डुनेडिन, 2015
- 50* - रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर
- 96 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओ, डुनेडिन, 2015
- 86 - इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
- 80 - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023 (पिछला मैच)
- 80 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए पूर्व PCB चेयरमैन, बाबर एंड कंपनी को जमकर सुनाई खरी-खोटी