Move to Jagran APP

आंद्रे रसेल डायमंड डक पर हुए आउट, T20 world cup 2021 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

T20 world cup 2021 WI vs Ban टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आंद्र रसेल डायमंड डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। टी20 वर्ल्ड कप में आंद्रे रसेल से पहले कुल 10 बल्लेबाज डायमंड डक पर आउट हो चुके हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 05:59 PM (IST)
Hero Image
वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 23वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में निकोलस पूरन ने 40 रन जबकि रोस्टन चेज ने 39 रन की सबसे बड़ी पारी टीम के लिए खेली। इस मुकाबले में टीम के तूफानी आलराउंडर आंद्रे रसेल ने काफी निराश किया और वो बिना एक भी गेंद खेले आउट हो कर पवेलियन लौट गए। आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने आए और एक भी गेंद का सामना किए बिना रन आउट हो कर उन्हें मैदान से वापस जाना पड़ा और वो डायमंड डक का शिकार बने। 

आंद्रे रसेल डायमंड डक पर हुए आउट

क्रिकेट में डायमंड डक पर आउट होना उसे कहते हैं जब कोई बल्लेबाज खेलने मैदान पर उतरे, लेकिन बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाए। हालांकि ऐसा कम ही होता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार आंद्रे रसेल से पहले बन चुके हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आंद्र रसेल डायमंड डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने। टी20 वर्ल्ड कप में आंद्रे रसेल से पहले कुल 10 बल्लेबाज डायमंड डक पर आउट हो चुके हैं। इनमें डेनियल विटोरी, मो. आमिर, किरोन पोलार्ड, मिचेल यार्डी, मिस्बाह-उल-हक, तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, महेला जयवर्धने, डेविड विले और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप में गोल्डन डक पर आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बने। 

T20 WC में डायमंड डक पर आउट होने वाले तीसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बने आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में डायमंड डक पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम किरोन पोलार्ड का है जो इंग्लैंड के खिलाफ साल 2010 में डायमंड डक पर आउट हुए थे। इसके बाद साल 2014 में लेंडल सिमंस बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे आउट हुए थे और अब 6 साल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही आंद्रे रसेल इस तरीके से आउट हुए।