एशिया कप 2022 की सभी मुख्य टीमें हुई फाइनल, देखिए भारत समेत 5 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Asia cup 2022 भारत पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। श्रीलंका ने शनिवार को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा। चलिए देख लेते हैं इस बार के टूर्नामेंट में कौन सी टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली हैं।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Asia cup 2022 एशिया कप 2022 को लेकर रोमांच अब धीरे धीरे परवान चढ़ रहा है। इसी महीने के आखिरी में इसके मुख्य मुकाबले शुरू होंगे जबकि क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में खेलने वाली 6 में से जिन पांच टीमों को सीधी जगह मिली है सबकी टीमें सामने आ चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। श्रीलंका ने शनिवार को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा। चलिए देख लेते हैं इस बार के टूर्नामेंट में कौन सी टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहरएशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी (चोट की वजह से बाहर), शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरएशिया कप के लिए श्रीलंका की टीमदासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (उप-कप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीमशाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैनएशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीममोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुलाह जजाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक फारूकी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद