रोचक है यह आंकड़ा, Asia Cup Final में इन दो टीमों का कभी नहीं हुआ है सामना; देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) को रिकॉर्ड 228 रन से हराया। वहीं मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से पटखनी दी। दोनों टीमों के हारने से एशिया कप के फाइनल का समीकरण पेचीदा हो गया है। श्रीलंका और पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए हर-हर हाल में जीत जरूरी हो गई है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 13 Sep 2023 06:34 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में 11वीं बार जगह बना ली है। भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इस साल भारत ने एशिया कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। वहीं, दूसरे मैच में नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) को रिकॉर्ड 228 रन से हराया। वहीं, मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से पटखनी दी। दोनों टीमों के हारने से एशिया कप के फाइनल का समीकरण पेचीदा हो गया है। श्रीलंका और पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए हर-हर हाल में जीत जरूरी हो गई है।
सबसे सफल टीम है भारत
बात करें एशिया कप के इतिहास के सबसे सफल टीम की तो वह भारतीय टीम रही है। भारत ने 15 सीजन में 7 बार फाइनल जीता है। वहीं, 10 बार पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी। इस बार, 11वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका रही है। उसने 6 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है।