IND vs SL: Mohammed Siraj के आगे चारों खाने चित हुआ श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर, ODI में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका टीम की बेहद ही खराब शुरुआत हुई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई टीम की लंका ढहा दी। युवा पेसर सिराज ने महज 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर श्रीलंका को बेकफुट पर धकेल दिया। सिराज ने मैच में 6 विकेट चटकाए और विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 17 Sep 2023 05:36 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sri Lanka Registered Worst Score in ODI Cricket IND vs SL एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका टीम की बेहद ही खराब शुरुआत हुई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई टीम की लंका ढहा दी। युवा पेसर सिराज ने महज 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर श्रीलंका को बेकफुट पर धकेल दिया।
सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाए और विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। सिराज ने 15 गेंदों पर ही पंजा खोलकर श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही वनडे में श्रीलंका ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। वनडे इतिहास में श्रीलंका टीम ने अपने नाम सबस कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड जोड़ लिया।
IND vs SL: Mohammed Siraj ने ढहा दी श्रीलंका की लंका
कोलंबो में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में 6 ओवर में 6 विकेट चटकाए। एशिया कप के इतिहास में एक मैच में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज पहले भारतीय और ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बने।
सिराज ने अपने दूसरे ओवर से ही कहर बरपाते हुए श्रीलंका के विकेट्स लेने का सिलसिला शुरू किया। ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने जडेजा के हाथों पथुम को आउट कराया। इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने सदीरा को बोल्ड किया।
इसी ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने ईशान के हाथों चरिथ असालंका को 0 रन पर आउट किया। आखिरी गेंद पर सिराज ने दसुन शनाका को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजा। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने कुसल मेंडिस को बोल्ड कर अपने छह विकेट पूरे किए।यह भी पढ़ें:IND vs SL: गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहे Siraj, छह ओवर में 6 श्रीलंकाई बैटर्स का काम तमाम, रच दिया इतिहास