Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

James Anderson Most wickets by a pacer in international cricket प्रेटियाज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने 6 विकेट लिए और उन्होंने 40 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 06:15 AM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम को प्रोटियाज पर पारी और 85 रन से जीत मिली। इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 103 रन की शतकीय पारी खेलने साथ ही 4 विकेट लेने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की ये जीत शानदार रही, लेकिन इस टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन भी खूब प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिए यानी इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं ये अपने आप में अद्भूत और बेमिसाल है। प्रेटियाज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने 6 विकेट लिए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एंडरसन अब वर्ल्ड में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में) तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

एंडरसन के नाम अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विकेट की संख्या 951 हो गई है जबकि इससे पहले मैक्ग्रा 949 विकेट के साथ पहले स्थान पर थे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम 916 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने अब तक 387 मैचों में 951 विकेट लिए हैं जबकि मैक्ग्रा ने 376 मैचों में 949 विकेट लिए थे तो वहीं वसीम अकरम ने 460 मैचों में 916 विकेट लिए थे। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन तेज गेंदबाज-

951 विकेट - जेम्स एंडरसन

949 विकेट - ग्लेन मैक्ग्रा

916 विकेट - वसीम अकरम

इंग्लैंड को मिली पारी व 85 रन से जीत

आपको बता दें कि इंग्लैंड और साउथ  अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में प्रोटियाज ने 151 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 415 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे पारी व 85 रन से हार मिली। इस मैच की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 15 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 15 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।