Move to Jagran APP

AUS vs OMA: ओमान के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए Glenn Maxwell, टी20 क्रिकेट में दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मिचेल मार्श के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल गोल्डेन डक पर आउट हुए। मैक्सवेल को मेहरन खान ने आउट किया। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने गए हैं। मैक्सवेल ने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग को पीछे छोड़ दिया है। मैक्सवेल अब तक टी20 क्रिकेट में 33 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Thu, 06 Jun 2024 08:58 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:58 AM (IST)
गोल्डन डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ले से खराब प्रदर्शन रहा। पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर गोल्डन डक पर आउट हुआ। मैक्सवेल के नाम टी20 क्रिकेट में शून्य पर आउट होने का एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

ओमान के कप्तान इलियास ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेविस हेड 12 रन तो कप्तान मिचेल मार्श 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मिचेल मार्श के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल गोल्डेन डक पर आउट हुए। मैक्सवेल को मेहरन खान ने आउट किया। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने गए हैं। मैक्सवेल ने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग को पीछे छोड़ दिया है। मैक्सवेल अब तक टी20 क्रिकेट में 33 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

  • 44 - सुनील नरेन
  • 43 - एलेक्स हेल्स
  • 42 - राशिद खान
  • 33 - ग्लेन मैक्सवेल
  • 32 - पॉल स्टर्लिंग

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में ओमान के सामने है। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकों की बदौलत एक फाइटिंग टोल बनाया। पहले 10 ओवर में ओमान के गेंदबाजों ने अपने शिकंजा कसे रखा। हालांकि, वॉर्नर और स्टोइनिस के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने सब बदल दिया।

यह भी पढे़ं- AUS vs OMA: David Warner ने अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, एरोन फिंच और क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.