AUS vs PAK: चिन्नास्वामी में गूंजा David Warner के बल्ले का शोर, Gilchrist का रिकॉर्ड चकनाचूर, पोंटिंग की कर ली बराबरी
चिन्नास्वामी के मैदान पर डेविड वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वॉर्नर जमकर तबाही मचा रहे हैं। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने महज 85 गेंदों पर शतक ठोक डाला है। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने खास मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे भी छोड़ दिया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:37 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। David Warner AUS vs PAK: चिन्नास्वामी के मैदान पर डेविड वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वॉर्नर जमकर तबाही मचा रहे हैं। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने महज 85 गेंदों पर शतक ठोक डाला है। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने खास मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे भी छोड़ दिया है।
वॉर्नर ने जड़ा तूफानी शतक
डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में शुरुआत से ही लय में नजर आए। कंगारू ओपनर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वॉर्नर ने पाकिस्तान के पेस अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में शॉट्स लगाए। मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही वॉर्नर ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
David Warner's 21st ODI century leads the Australia charge in Bengaluru 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #PAKvAUS pic.twitter.com/Zn54v1Hqm2
— ICC (@ICC) October 20, 2023
गिलक्रिस्ट और हेडन को छोड़ा पीछे
डेविड वॉर्नर ने 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट के नाम विश्व कप में 1085 रन दर्ज थे, जिससे वॉर्नर आगे निकल चुके हैं। वहीं, हेडन ने 987 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में कुल 1,743 रन बनाए हैं।यह भी पढ़ें- Hardik Pandya Replacement: New Zealand के खिलाफ कौन करेगा हार्दिक पांड्या को रिप्लेस? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे