AUS vs PAK: कप्तान बदलते ही फिरे पाकिस्तान टीम के दिन, मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में रचा गया इतिहास
AUS vs PAK ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज अब समाप्त हो गई है। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। पाकिस्तान ने 22 साल बाद कंगारुओं के उनके घर में वनडे सीरीज हराई है। इससे पहले 2002 में वसीम अकरम की कप्तानी वाली टीम ने यह कारनामा किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। व्हाइट बॉल का कप्तान बदलते ही पाकिस्तान टीम के दिन फिर गए हैं। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर वनडे सीरीज में मात दी। यह पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में टीम की पहली सीरीज जीत है।
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2002 में वकार यूनिस की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीं पर वनडे सीरीज हराई थी। तब रिकी पोंटिंग कंगारू टीम के कप्तान थे।
WINNERS 🏆
A memorable ODI series win recorded in Australia 🤩#AUSvPAK pic.twitter.com/WbwUQJ895p
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
- 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही।
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया।
- हालांकि, पहले मैच में हार के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की।
- पाकिस्तान ने दूसरी वनडे में कंगारू टीम को 9 विकेट से और आखिरी वनडे में 8 विकेट से हराया।
- पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत में पेसर्स की भूमिका रही।
- पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सीरीज में 26 विकेट चटकाए।
- हारिस रऊफ ने 10, शाहीन अफरीदी ने 8, नसीम शाह ने 5 और मोहम्मद हसनैन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
- रऊफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
📈 Series wrap: Team effort from the boys ⭐#AUSvPAK pic.twitter.com/4bt4ABpKyi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
आखिरी वनडे का हाल
आखिरी वनडे की बात करें तो पाकिसतान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तानी पेसर्स की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम 140 रन पर ढेर हो गई। सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली।उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने 22 रन, एडम जैम्पा ने 13 रन और एरोन हार्डी ने 12 रन बनाए। स्पेंसर जॉनसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3- विकेट चटकाए। हारिस रऊफ को 2 और मोहम्मद हसनैन को 1 विकेट मिला।ये भी पढ़ें: WI vs ENG T20I: फिल साल्ट के रिकॉर्ड शतक से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा
पाकिस्तान की 8 विकेट से जीत
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही मुकाबले को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सलीम अयूब ने 52 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक ने 53 गेंदों पर 37 रन बनाए। पूर्व कप्तान बाबर आजम 30 गेंदों पर 28 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान 27 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लांस मॉरिस ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: वकार के नहीं अब रिजवान के होंगे चर्चे, खत्म हुआ 22 साल का सूखा; ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीजA convincing win in Perth completes a come-from-behind series triumph for Pakistan! 👏
Winning start for Rizwan in his first series as captain 🏏🙌#AUSvPAK pic.twitter.com/tP4zoOdv6E
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024