Move to Jagran APP

AUS vs PAK: दामाद ने की ससुर के रिकॉर्ड की बराबरी, पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को किया घुटने टेकने पर मजबूर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय यह फैसला गलत साबित होता दिखा। जब वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने इस साझेदारी को तोड़ पाक टीम की वापसी कराई। शाहीन ने पांच कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:47 PM (IST)
Hero Image
Shaheen Shah Afridi ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए पांच विकेट। फोटो-एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाए। हालांकि, शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया। पांच विकेट लेकर शाहीन ने शाहीद अफरीदी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय यह फैसला गलत साबित होता दिखा। जब वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने इस साझेदारी को तोड़ पाक टीम की वापसी कराई।

दो बार हैट्रिक से चूके शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 32वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मिचेल मार्श को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो बैक टू बैक झटके दिए। एक तरफ जहां पाकिस्तान का हर गेंदबाज रन खर्च कर रहा था वहीं, शाहीन ने रनों पर ब्रेक लगाने का काम किया।

यह भी पढे़ं- IND vs BAN: 'तो क्या हुआ अगर जब वह...' Virat kohli के शतक पर ये क्या बोल गए Mohammad Kaif

विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज

  • 2 - शाहिद अफरीदी
  • 2 - शाहीन अफरीदी
आखिरी ओवर में शाहीन ने फिर दो लगातार विकेट लिए। शाहीन ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने का कारनाम करते हुए अपने ससुर शाहीद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबर कर ली। दरअसल, शाहीन ने वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है।

हारिस रऊफ को मिले तीन विकेट

इससे पहले शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दो बार पांच लिए थे। शाहीन 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। इस मैच में शाहीन के अलावा तीन विकेट हारिस रऊफ को भी मिले।

यह भी पढे़ं- IND vs BAN: ये क्या हो गया रोहित शर्मा के साथ? भारतीय कप्तान पर लगा 4 हजार का जुर्माना