AUS vs SL: Mitchell Starc हैं डेथ ओवर्स के किंग, SL बैटर्स के उड़ाए होश; बाकी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी!
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 16 Oct 2023 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mitchell Starc Wickets AUS vs SL: वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से हो रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन की पारी खेली।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बैटर्स की खबर ली।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए और वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास को पछाड़ दिया।
Mitchell Starc विश्व कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंचे
दरअसल, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास ने वनडे विश्व कप के इतिहास में कुल 49 विकेट चटकाए थे। अब स्टार्क (Mitchell Starc) ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अपने नाम 54 विकेट कर लिए हैं। वनडे विश्व कप इतिहास में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
Death Overs के किंग हैं मिचेल स्टार्क
बता दें कि मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप इतिहास में अब तक डेथ ओवर्स (41-50) में कुल 18 विकेट चटकाए है। इस दौरान उन्होंने 177 गेंदें फेंकी है, जिसमें से 104 डॉट बॉल रही और उनका इकोनॉमी रेट 4.64 का रहा।विश्व कप में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट (कम से कम 20 विकेट)इस मामले में सबसे पहले मोहम्मद शमी है, जिनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 18.6 का है। मिचेल स्टार्क का स्ट्राइक रेट 20.3 है।
विश्व कप में मिचेल स्टार्क के आकंड़े-- 2015 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट- 2019 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट- पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा विकेट- 21 मैचों में 54 विकेट- लगातार 21 मैचों में विकेट- 18 विकेट, 4.6 इको, डेथ में 7.6 एवरेज- सबसे तेज 50 विकेट