Move to Jagran APP

AUS vs WI: David Warner ने T20I में कर डाला बड़ा कारनामा, आजतक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच तीसरा टी20 मैच पर्थ में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 37 रन से जीत हासिल कर अपनी लाज बचाई। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बल्ले से तूफानी पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने टी20I में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Tue, 13 Feb 2024 08:24 PM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:24 PM (IST)
AUS vs WI: David Warner ने T20I में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच तीसरा टी20 मैच पर्थ में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 37 रन से जीत हासिल कर अपनी लाज बचाई। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बल्ले से तूफानी पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने टी20I में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर ने अपने करियर के 12000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले और ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

AUS vs WI: David Warner ने T20I में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरजा। कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने मैच में 49 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले आरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाए हैं।

इसके अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) टी20 इंटरनेशनल में 12000 रन पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने यह कमाल 353 टी20 मैच खेलते हुए किया था। वॉर्नर ने 369 मैच खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया।

सबसे तेज 12000 टी20 रन-

क्रिस गेल - 353 मैच

डेविड वार्नर - 369 मैच

एलेक्स हेल्स - 435 मैच

शोएब मलिक - 486 मैच

कीरोन पोलार्ड - 620 मैच

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्‍या रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्‍ट में खेलेंगे? कुलदीप यादव ने ऑलराउंडर के बारे में दी अहम अपडेट

अगर बात करें मैच की शरफने रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल की तूफानी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और ये मैच वेस्टइंडीज टीम ने 37 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के हीरो Shamar Joseph ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.