Move to Jagran APP

AUS W vs SA W: 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा... महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

Women T20 World Cup साउथ अफ्रीका महिला टीम ने दुबई में इतिहास रच दिया। 15 साल में ऐसा पहली बार होगा जब महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के बगैर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर उसकी बादशाहत खत्म कर दी। 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 19 Oct 2024 06:11 AM (IST)
Hero Image
साउथ अफ्रीका ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 जीत का सिलसिला टूट गया। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी अन्य टीम ने लगातार सात से अधिक मैच नहीं जीते हैं। महिला टी20I में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी हार भी जनवरी में कैनबरा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी। उसके बाद से उन्होंने लगातार 11 मैच जीते हैं। महिला टी20 वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2009 में पहली बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। 2009 के बाद 7 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने उनमें से 6 जीते हैं और एक के फाइनल में हार गई। ऐसे में महिला क्रिकेट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक दिन है। इसलिए साउथ अफ्रीका की यह उपलब्धि कुछ ऐसी है जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाना चाहिए।

जीत के बाद जश्न मनातीं साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी। फोटो- ICC

पहली बार हुआ यह कमाल

साउथ अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहले कभी ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया था। गुरुवार को यह रिकॉर्ड टूट गया, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने किसी भी खेल में अब तक की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16 गेंद शेष रहते मैच खत्म किया और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर-

महिला टी20 विश्व कप नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया की हार

  • इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से, द ओवल, 2009 सेमीफाइनल
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से, कोलकाता, 2016 फाइनल
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट से, दुबई, 2024 सेमीफाइनल

महिला टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में लगातार 40 से ज्यादा का स्कोर

  • 4* - लौरा वोलवार्ड (2020-2024)
  • 4* - बेथ मूनी (2020-2024)
  • 3 - मेग लैनिंग (2014-2016)

महिला टी20 वर्ल्ड कप में SA-W द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किए गए सबसे लक्ष्य

  • 135 बनाम AUS-W, दुबई, 2024
  • 124 बनाम ENG-W, पर्थ, 2020
  • 119 बनाम WI-W, दुबई, 2024
  • 115 बनाम NZ-W, सिलहट, 2014
  • 114 बनाम BAN-W, केप टाउन, 2023

महिला टी20 वर्ल्ड कप में AUS-W के खिलाफ सबसे ज्यादा की साझेदारी

  • 122* - बेथ मॉर्गन और क्लेयर टेलर (इंग्लैंड), द ओवल, 2009
  • 120 - हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), कोलकाता, 2016
  • 118* - सुजी बेट्स और एमी वॉटकिंस (न्यूजीलैंड), टैंटन, 2009
  • 96 - लौरा वोलवार्ड और एनेके बोश (दक्षिण अफ्रीका), दुबई, 2024
  • * यह सभी साझेदारियां रन चेज करने के दौरान आई हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 101 - लिजेल ली बनाम थाईलैण्ड, कैनबरा, 2020
  • 90* - डेन वैन नीकेर्क बनाम पाक, सिलहट, 2014
  • 74* - एनेके बॉश बनाम ऑस्ट्रेलिया , दुबई, 2024 सेमीफाइनल
  • 68 - टैजमिन ब्रिट्स बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 2023 सेमीफाइनल
  • 67* - लिजेल ली बनाम पाक, सिलहट, 2014

लौरा और एनेके से नहीं पार पा सकी ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि लौरा वोलवार्ड और बिट्स ने पहले लय बनाई और ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए। इरादे, आक्रामकता और शानदार स्ट्रोकमेकिंग विशेष रूप से एनेके बोश की ओर से देखने को मिली, जिन्होंने अपने टी20I करियर की सबसे शानदार पारी खेली।

लौरा और एनेके की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। लौरा का विकेट ऑस्ट्रेलिया को देर से मिला, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बस थोड़ी सी सांत्वना थी। 17 अक्टूबर 2024 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास का खास दिन रहा।

यह भी पढे़ं- AUS W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

यह भी पढे़ं- SA W vs SCO W: जीत के साथ साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के करीब, स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर