Move to Jagran APP

Aus vs Zim: इस पाकिस्तानी गेंदबाज के रिकॉर्ड को मिचेल स्टार्क ने कर दिया ध्वस्त, ODI में सबसे तेज 200 विकेट इनके नाम

Aus vs Zim ODI series जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टार्क ने 8 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 04:56 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (एपी फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में उसकी धरती पर जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट मैच में हरा दिया और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे के हाथों 3 विकेट से हार मिली, लेकिन एक बड़ी कामयाबी कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी अपने नाम पर दर्ज की और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का रिकार्ड तोड़ दिया। मिचेल स्टार्क अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा सकलैन मुश्ताक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टार्क ने 8 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। स्टार्क से पहले ये रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम पर दर्ज था। मुश्ताक ने 104 मैचों में वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने का कमाल किया था, लेकिन स्टार्क ने ये कामयाबी 102 मैचों में हासिल कर ली और नंबर वन बन गए। 

ODI में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के टाप 5 गेंदबाज-

102 - मिचेल स्टार्क

104 - सकलैन मुश्ताक

112 - ब्रेट ली

117 - एलन डोनाल्ड

118 - वकार यूनिस

जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया

आपको बता दें कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया जिसमें कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाए। जिम्बाब्वे के गेंदबाज रयान बर्ल ने 5 विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सारे बल्लेबाज फेल रहे सिर्फ डेविड वॉर्नर ने 94 रन की पारी खेली। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीत दर्ज की और बड़ी कामयाबी हासिल की।