Move to Jagran APP

Women Cricket: Ava Lee ने महिला क्रिकेट में 9 विकेट लेकर रचा नया इतिहास, टूटने से बचा 62 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउदर्न वाइपर्स अकादमी की ऑफ स्पिनर एवा ली ने महिला वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना डाला। एवा ली ने थंडर अकादमी के खिलाफ 7 ओवर में पांच मेडन के साथ दो रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए। एवा ने 1962 के बाद सीनियर महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। साल 1962 में रोजमेरी व्हाइट ने बिना कोई रन दिए 10 विकेट लिए थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 24 Jul 2024 11:40 PM (IST)
Hero Image
एवा ली ने महिला क्रिकेट की एक पारी में लिए 9 विकेट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउदर्न वाइपर्स अकादमी की ऑफ स्पिनर एवा ली ने महिला क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना डाला। बैमफोर्ड फील्डहाउस क्रिकेट क्लब में थंडर अकादमी के खिलाफ 2 रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए। एवा ली ने 1962 के बाद सीनियर महिला क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। 7.3 ओवर में 5 ओवर मेंडन किए।

मैच में साउदर्न वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। थंडर अकादमी के सलामी बल्लेबाज टीएन केस्टवेन (26) और जी हेमस्टेड (32) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। हालाकिं, केस्टवेन के आउट होने के बाद थंडर की टीम ने मैच में वापसी की और 14.1 ओवर में 16 रन पर 10 विकेट गंवा दिए। वाइपर्स ने पहले दिन स्टंप्स तक 226/6 रन बना लिए थे।

एवा ने 7 ओवर में दिए दो रन

थंडर अकादमी के इस पतन का मुख्य कारण वाइपर्स की ऑफ स्पिनर एवा ली रहीं, जिन्होंने पारी के पहले आठ विकेट लिए। एवा ली ने 7.3-5-2-9 के साथ उम्दा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर केवल दो अन्य थंडर बल्लेबाज ही स्कोर करने में सफल हुए। हालांकि, थंडर टीम के स्कोर में14 अतिरिक्त रन (पांच पेनल्टी सहित) भी शामिल थे।

सीनियर महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

खिलाड़ी प्रदर्शन साल बनाम
एवा ली 9-2 2024 सदर्न वाइपर्स अकादमी बनाम थंडर अकादमी
बेट्टी स्टार 9-3 1958 मिडलसेक्स सेकंड XI बनाम एसेक्स
डोरिस स्मार्ट 9-8 1954/55 वेस्टर्न प्रोविंस बी बनाम सदर्न ट्रांसवाल बी
डोरिस टेन-केट 10-56 1958/59 नॉर्थ-वेस्टर्न बनाम सदर्न ट्रांसवाल बी
स्लेसर 10-37 1957 बकिंघमशायर बनाम महिला क्रिकेट एसोसिएशन
एम पैट्स 10-11 1939 एमए पोलार्ड XI बनाम एटी कोलिन्स की XI
मर्टल मैकलागन 10-26 1931 ईए स्नोबॉल XI बनाम एमए पोलार्ड की XI
रोजमेरी व्हाइट 10-0 1962 वॉलिंगटन बनाम बीकन्सफील्ड
टॉमी हाई 10-35 1938 एमए पोलार्ड XI बनाम ओएम एंड्रयूज की XI
वायलेट स्ट्रैकर 9-2 1930 द कुकूज बनाम व्हाइट हीदर

रोजमेरी ने बिना रन दिए लिए थे 10 विकेट

अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते एवा ली ने 1962 के बाद सीनियर महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। साल 1962 में रोजमेरी व्हाइट के वॉलिंगटन महिला के लिए खेलते हुए बीकन्सफील्ड महिला के खिलाफ बिना रन दिए 10 विकेट लिए थे। उस दिन बीकन्सफील्ड की टीम पांच रन पर आउट हो गई थी। हालांकि, साल 1930 में वायलेट स्ट्रैकर ने भी दो रन देकर 9 विकेट लिए थे। 

यह भी पढ़ें- IND W vs NEP W: शेफाली वर्मा ने सुधारी गलती, 26 गेंदों पर ठोकी फिप्टी, खास लिस्ट में लिखवाया नाम

यह भी पढ़ें- डिफेंडिंग चैंपियन भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, पाकिस्तान का श्रीलंका से; महिला एशिया कप सेमीफाइनलिस्ट हुए तय