Move to Jagran APP

ENG vs PAK: कोई नहीं है टक्कर में! बस इतने रन बनाते ही वर्ल्ड के नंबर-1 कप्तान बन जाएंगे Babar Azam; निशाने पर कोहली का भी महारिकॉर्ड

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा। बाबर आजम जैसे ही 48 रन पूरे करेंगे तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्‍तान 2500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बन जाएंगे। इसके अलावा बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड भी रहेगा।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 21 May 2024 05:52 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम की नजरें दो प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के लिए इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज रिकॉर्ड्स के लिहाज से विशेष रहने वाली है। वैसे, टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले पाकिस्‍तान के पास अपनी मजबूत प्‍लेइंग 11 तैयार करने का यह आखिरी मौका भी होगा। मगर बाबर आजम इस बीच रिकॉर्ड्स के शिखर पर पहुंचना चाहेंगे।

बनना चाहेंगे ऐसे पहले कप्‍तान

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को लीड्स में खेला जाएगा। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्‍तान के रूप में 2500 रन पूरे करने से केवल 48 रन दूर हैं। बाबर आजम दुनिया के पहले कप्‍तान बन जाएंगे, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 2500 रन पूरे किए।

यह भी पढ़ें: Babar Azam ने आयरिश गेंदबाजों का तमाशा बनाते हुए खेली उम्‍दा पारी, तोड़ डाला Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम ने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बनने के बाद 79 मैचों में 2452 रन बनाए हैं। उनकी निरंतरता को देखते हुए यही लगता है कि वो पहले मैच में इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे। इसके अलावा बाबर आजम के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

निशाने पर विराट का रिकॉर्ड

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। बाबर आजम को 82 रन की दरकार है, जिसके बाद वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। इस समय बाबर आजम 3955 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा 3974 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। कोहली 4037 के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: 'हर परिवार में झगड़ा होता है, लेकिन...' Shaheen Afridi ने पाकिस्‍तान टीम में खराब रिश्‍तों का किया पर्दाफाश, बताई पूरी सच्‍चाई