Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PAK vs AFG: Babar Azam का बड़ा धमाका, SL की धरती पर बनाया ये खास रिकॉर्ड, कोहली-वॉर्नर जैसे दिग्गज छूटे पीछे

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से इमाम-उल हक और बाबर ने दमदार शुरुआत की। बाबर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली और उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 25 Aug 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
Babar Azam ने AFG के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Babar Azam Only Batter To Score more than 5000 runs after 100 ODI Innings अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से इमाम-उल हक और बाबर आजम ने दमदार शुरुआत की। बाबर आजम के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

Babar Azam ने AFG के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) वनडे में पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के नाम पहली 100 पारियों में 5000 से ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने 58 प्लस की औसत से रनों का अंबार लगाया, जिसमें कुल 18 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

बाबर ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड धवस्त किया, जिनके नाम पहली 100 पारियों में 53.18 के औसत से 4946 रन दर्ज है। इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जिन्होंने 56.87 के औसत से 4607 रन बनाए।

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लिस्ट में छठे नंबर पर है, जिन्होंने वनडे में 4343 रन बनाए, जिसमें कुल 25 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। कोहली ने 4230 रन बनाए, जिसें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए, जिन्होंने 151 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। इसके बाद इब्रहिम ने 80 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 29 रन की पारी खेली