Babar Azam T20I Run: बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें
इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामेल में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम ने टी20I में अपने 4000 रन पूरे किए। कोहली के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में 13 रन बनाते ही फटाफट क्रिकेट में अपने 4000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के निशाने पर अब विराट कोहली का रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान के वाइट-बॉल कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I के दौरान 4000 रन पूरे करके स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के ऑल-टाइम टी20I रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। बाबर कोहली के बाद 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 107 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो बाबर से 5 पारी कम है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन
विराट कोहली - 117 मैचों में 4037 रनबाबर आजम - 119 मैचों में 4023 रनरोहित शर्मा - 151 मैचों में 3974 रन
पॉल स्टर्लिंग - 142 मैचों में 3589 रनमार्टिन गुप्टिल - 122 मैचों में 3531 रन
सर्वाधिक चौका लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
बाबर आजम ने यह उपलब्धि 119वें टी20I अंतरराष्ट्रीय मैच की 112वीं पारी में हासिल की। इस दौरान बाबर का औसत 41.05 और स्ट्राइक रेट 130.15 की रही। बाबर ने इस प्रारूप में तीन शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा, बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 से अधिक चौके लगाने वाले पहले और एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम 432 चौके हैं।यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में पहली बार टेम्पररी स्टेडियम में होंगे 8 मैच, जानें मेगा इवेंट से जुड़ी 6 खास जानकारियांयह भी पढे़ं- WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने लॉन्च की जर्सी, 6 जुलाई को होगा पाकिस्तान से मुकाबला; यहां देखें WCL का पूरा शेड्यूल🚨 MILESTONE ALERT 🚨@babarazam258 has 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs! Only the second batter to achieve this feat 👏#ENGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/Cv08fVkQTs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 30, 2024