Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PSL 2024 में गरजा Babar Azam का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बनाई Chris Gayle के खास क्लब में जगह; बहुत पीछे छूटे कोहली-रोहित

पीएसएल 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए बाबर का बल्ला जमकर बोला। बाबर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए पीएसएल में दूसरा और टी-20 क्रिकेट में 11वां शतक ठोका। बाबर ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 14 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में 11वां शतक जमाने के साथ ही क्रिस गेल के खास क्लब में जगह बना ली है।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 27 Feb 2024 08:34 PM (IST)
Hero Image
Babar Azam Century: बाबर आजम ने ठोका तूफानी शतक।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से बड़ा धमाका किया है। पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए बाबर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ तूफानी शतक जमाया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 63 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली। बाबर ने इस सेंचुरी के साथ ही क्रिस गेल के खास क्लब में जगह बना ली है।

बाबर का बल्ले से बड़ा धमाका

पीएसएल 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए बाबर का बल्ला जमकर बोला। बाबर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए पीएसएल में दूसरा और टी-20 क्रिकेट में 11वां शतक ठोका। बाबर ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 14 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। बाबर 111 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके दम पर पेशावर की टीम स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन लगाने में सफल रही।

गेल के क्लब में शामिल हुए बाबर

बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में 11वां शतक जमाने के साथ ही क्रिस गेल के खास क्लब में जगह बना ली है। बाबर टी-20 क्रिकेट में 10 या ज्यादा शतक ठोकने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर गेल के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 22 सेंचुरी लगाई है। विराट कोहली 8 शतक के साथ इस लिस्ट में चौथे और रोहित 10 सेंचुरी के साथ 10वें नंबर पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ेंPSL 2024: मैच है या मजाक! 13 गेंद में बनाने थे 21 रन तो इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने धड़ाधड़ गंवाए 5 विकेट; वजनी क्रिकेटर की पारी गई बेकार

पेशावर ने दर्ज की रोमांचक जीत

बाबर आजम की आतिशी पारी के दम पर पेशावर ने रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 रन से हराया। पेशावर से मिले 202 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद की टीम 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कोलिन मुनरो ने 71 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि आजम खान ने सिर्फ 30 गेंदों पर 75 रन ठोके। हालांकि, इन दोनों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम लक्ष्य से 8 रन दूर रह गई।