IND vs PAK: भारत के खिलाफ टॉस कराते ही Babar Azam ने बना दिया खास रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को भारत के खिलाफ टॉस कराते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर आजम ने न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तन बाबर आजम ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ टॉस कराते ही नया रिकॉर्ड बना दिया। बाबर आजम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर आजम ने पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था।
बाबर आजम भारत के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के कप्तान की भूमिका निभाने के मामले में शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। अफरीदी-मलिक ने भारत के खिलाफ दो-दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी।
बाबर आजम ने जीता टॉस
बाबर आजम ने रिकॉर्ड बनाया और न्यूयॉर्क में वर्षाबाधित मैच में भारत के खिलाफ टॉस भी जीता। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बाबर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। पाकिस्तान ने आजम खान को बाहर करके ऑलराउंडर इमाद वसीम को शामिल किया। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।यह भी पढ़ें: भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव, बाबर आजम ने अपनी टीम में किया एक बड़ा परिवर्तन
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I मैचों में कप्तानी करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी
- 5 - बाबर आजम
- 4 - मोहम्मद हफीज
- 2 - शाहिद अफरीदी
- 2 - शोएब मलिक
भारत का धांसू रिकॉर्ड
वैसे, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में आठवीं बार भिड़ंत हो रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 6 मैच जीते जबकि पाकिस्तान एक मैच जीत पाया। भारतीय टीम को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।पाकिस्तान के बुरे हाल
बहरहाल, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मैच में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की और आयरलैंड को 46 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी।
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई Rohit Sharma की भूलने वाली बीमारी, ब्लॉकबस्टर मैच में टॉस के दौरान कर गए ये बड़ी चूक; बाबर आजम का रिएक्शन वायरल