Move to Jagran APP

Babar Azam T20: बाबर आजम ने तोड़ा Chris Gayle का 7 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में अब इस मामले में बन गए किंग

पीएसएल 2024 में 21 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने दो रन लेते ही 10 हजार टी20 रन अपने नाम किए। मीर हमजा की गेंद पर बाबर ने कवर ड्राइव से दो रन बटोरे और यह कारनामा हासिल किया। बाबर ने महज 29 साल और 129 दिनों की उम्र में यह मुकाम हासिल किया। बाबर ने 271वीं टी20 पारी में यह कारनामा किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 21 Feb 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
Babar Azam ने क्रिस गेल का 7 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड किया धराशायी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। 21 फरवरी को पेशावर जालमी की तरफ से खेलते हुए बाबर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के लिए PSL 2024 के मैच में यह कारनामा अपने नाम किया। इस दौरान बाबर आजम ने क्रिस गेल का 7 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।

Babar Azam ने क्रिस गेल का 7 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड किया धराशायी

दरअ) सल, पीएसएल 2024 (PSL 2024) में 21 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने दो रन लेते ही 10 हजार टी20 रन अपने नाम किए। मीर हमजा की गेंद पर बाबर ने कवर ड्राइव से दो रन बटोरे और यह कारनामा हासिल किया।

बाबर आजम ने महज 29 साल और 129 दिनों की उम्र में यह मुकाम हासिल किया। बाबर ने 271वीं टी20 पारी में यह कारनामा किया। इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 285 टी20 पारियों में 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया था। साल 2017 में गेल ने यह मुकाम हासिल किया था। वहीं, कोहली ने 299 टी20 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, Yashasvi Jaiswal ने लगाई 14 स्थानों की लंबी छलांग, तो रोहित-जडेजा को भी हुआ फायदा

बाबर आजम ने 29 गेंदों का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। इस दौरान उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए उन्होंने 91 रन की पार्टरनशिप भी की। अगर बात करें मैच की तो पहले बैटिंग करते हुए पेशावर जालमी की टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। सैम अयूब बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर आउट हुए। रोवमेन पॉवेल ने 25 गेंदों का सामना 39 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी ओवर में Mitchell Marsh ने किया धमाल