Babar Azam ने PSL में रचा इतिहास, 3000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज, T20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के करीब
बाबर पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है। हालांकि रविवार की पारी ने बाबर को टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10000 रन के और करीब पहुंचा दिया है। बाबर के नाम पर वर्तमान में 9926 रन हैं और 74 रन की जरूरत है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रविवार को इतिहास रच दिया। बाबर पीएसएल के इतिहास में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 29वां रन बनाते ही बाबर ने यह उपलब्धि हासिल की।
बाबर पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है। हालांकि, रविवार की पारी ने बाबर को टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10,000 रन के और करीब पहुंचा दिया है। बाबर के नाम पर वर्तमान में 9,926 रन हैं और 74 और रन बनाने से वह इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे और शोएब मलिक के बाद ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी होंगे।
पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन
3003 - बाबर आजम (78 पारी)2381 - फखर जमान (77 पारी)2135 - शोएब मलिक (78 पारी)
2007 - मोहम्मद रिजवान (61 पारी)
पेशावर को गंवाना पड़ा मैच
बात करें मैच की तो बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर को 207 रन का लक्ष्य दिया था। बाबर ने 42 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 42 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, जाल्मी को 16 रन से यह मैच गंवाना पड़ा। यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Ravindra Jadeja के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड, इस मामले में अनिल कुंबले की कर ली बराबरी𝐔𝐍𝐏𝐀𝐑𝐀𝐋𝐋𝐄𝐋𝐄𝐃 👑
First batter to score 3️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs in HBL PSL 🥇#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #QGvPZ pic.twitter.com/SHd7F2VzSp
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 18, 2024