Move to Jagran APP

USA vs PAK: बाबर आजम बने टी20 इंटरनेशनल के असली किंग, फिफ्टी से चूके फिर भी तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम भले ही फिफ्टी से चूक गए हों लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले तक विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर ने अमेरिका के खिलाफ 44 रन बनाए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:06 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम ने बनाए 44 रन। इमेज क्रेडिट- PCB
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 11वें मुकाबले में आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना अमेरिका से हो रहा है। डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। कप्तान बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा। पाकिस्तान कप्तान अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 43 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

बाबर भले ही फिफ्टी से चूक गए हों, लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले तक विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 113 पारियों में उन्होंने 41.08 की औसत और 129.77 की स्ट्राइक रेट से 4067 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में बाबर ने 36 फिफ्टी और 3 सेंचुरी लगाई हैं।

ये भी पढ़ें: 'पत्‍नी रितिका से पूछा कि क्‍या वो बुरा दिन...', Rohit Sharma ने याद किया वो दिन, जब भारत जश्‍न मनाने से चूका था

विराट ने बनाए हैं 4038 रन

विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 118 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 110 पारियों में उन्होंने 51.11 की औसत और 137.95 की स्ट्राइक रेट से 4038 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में विराट ने 37 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। टी20I में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है। इस लिस्ट में तीसरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चौथे पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और 5वें पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं।

टी20I में सर्वाधिक रन

बाबर आजम: 4067 रन

विराट कोहली: 4038 रन

रोहित शर्मा: 4026 रन

पॉल स्टर्लिंग: 3591 रन

मार्टिन गुप्टिल: 3531 रन

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: भारत ने आयरलैंड को रौंदने के साथ ही तोड़ा चिर-प्रतिद्वंद्वी का बड़ा रिकॉर्ड, इस टीम की विशाल बाधा को पार करने पर रहेगी नजर