PAK vs NZ: T20I में Babar Azam का एक और बड़ा कारनामा, चकनाचूर किया फिंच और केन विलियमसन का महारिकॉर्ड; कोहली-रोहित भी छूटे पीछे
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों तीसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल के एक और बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया। बाबर ने खास मामले में एरोन फिंच और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कारनामा कर डाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में बाबर ने 29 गेंदों पर 37 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने एरोन फिंच और केन विलियमसन के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। हालांकि, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
बाबर के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
दरअसल, बाबर आजम बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर के नाम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कैप्टन के तौर पर 2246 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में एरोन फिंच और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। फिंच ने बतौर टी-20 कप्तान 2236 रन जड़े हैं। वहीं, विलियमसन के नाम 2125 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है, जिन्होंने 1648 रन जमाए हैं, तो बतौर कप्तान कोहली ने इस फॉर्मेट में 1570 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- RCB Playoff Scenario: सात मैच हारने के बावजूद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी की टीम, जानिए सभी समीकरण
बाबर-शादाब ने खेली धांसू पासी
बाबर ने तीसरे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 37 रन की दमदार पारी खेली। बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 55 रन जोड़े। रिजवान ने 22 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, अंतिम ओवरों में शादाब खान ने बल्ले से तबाही मचाई मचाते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, इरफान खान ने नाबाद 30 रन ठोके।