BAN vs NZ Test: 35 रन की पारी से Tim Southee के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड, विटोरी और हैडली के खास क्लब में मारी एंट्री
सिलहट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान साउदी ने इस मुकाम को हासिल किया। टिम साउदी ने 65 गेंद का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके शामिल थे। साउदी ने 95 टेस्ट खेले हैं जिसकी 135 पारियों में छह अर्धशतक के साथ 16.21 की औसत से 2011 रन बनाए हैं।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:30 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने बुधवार को अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। टिम साउदी कीवी टीम के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी के क्लब में शामिल हो गए हैं।
सिलहट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान साउदी ने इस मुकाम को हासिल किया। टिम साउदी ने 65 गेंद का सामना करते हुए 35 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके शामिल थे। साउदी ने 95 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 135 पारियों में छह अर्धशतक के साथ 16.21 की औसत से 2011 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 77 रन का है। टिम साउदी के नाम 300 से अधिक विकेट दर्ज हैं।
हैडली और विटोरी के क्लब में हुए शामिल
गौरतलब हो कि हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में कीवी टीम के लिए 431 विकेट लिए और 27.16 की औसत से 3,124 रन भी बनाए हैं। इसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विटोरी ने 113 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 362 विकेट लिए और 30.00 की औसत से 4531 रन भी बनाए हैं। इसमें छह शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।केन विलियमसन ने जड़ा 29वां शतक
मैच की बात करें तो, कीवी टीम ने अपनी पहली पारी 317 के स्कोर पर समाप्त की और सात रनों की मामूली बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने 104 रन की पारी खेली। विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा। डेरिल मिचेल (41), ग्लेन फिलिप्स (42) और साउदी ने 35 रन की पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से तंजूल इस्लाम ने 4 विकेट और मोमिनुल हक ने 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- BAN vs NZ 1st Test Day 2 Highlights: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, बांग्लादेश की गेंदबाजी रही लाजवाब; ऐसा रहा दूसरा दिन का खेल
फिलिप्स ने की थी घातक गेंदबाजी
बांग्लादेश की पहली पारी में महमुदुल हसन जॉय ने 86 रन, नजमुल हसन शांतो ने 37 रन, मोमिमुल ने 37 रन का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स को चार विकेट मिले थे। काइल जैमीसन और स्पिनर अजाज पटेल ने दो-दो विकेट लिए थे, जबकि टिम साउदी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें- BAN vs NZ 1st Test: Kane Williamson ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी