Move to Jagran APP

BAN vs SA: Kagiso Rabada ने बना दिया बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले अफ्रीकी गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। रबाडा ने मुशफिकुर को बोल्ड किया। इस दौरान वह 11 रन ही बना सके। उनका विकेट लेने के साथ ही कगिसो ने टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। 65वां टेस्ट मैच खेलते हुए रबाडा ने खास मुकाम हासिल किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 21 Oct 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
BAN vs SA: Kagiso Rabada ने टेस्ट में पूरे किए अपने 300 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kagiso Rabada 300 Test Wickets। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 21 अक्टूबर से खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को चलता किया। इस विकेट को लेने के साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। काफी लंबे समय से वह साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं और अपने 65वें टेस्ट मैच में उन्होंने 300 विकेट का आंकड़ा पार किया।

कगिसो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। वहीं, गेंदों के लिहाज से सबसे तेज टेस्ट विकेट (11817 गेंद में) लेने के मामले में उन्होंने पाकिस्तान के वकार यूनिस को पछाड़ दिया।

BAN vs SA: Kagiso Rabada ने टेस्ट में पूरे किए अपने 300 विकेट

दरअसल, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (Bangladesh vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 21 अक्टूबर से खेला जा रहा रहा है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 26 ओवर के खेल तक 60 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। अफ्रीकी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बैटर्स को शुरुआत से ही क्रीज पर नहीं टिकने दिया।

मैच में अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada 300 Test Wickets) ने पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। रबाडा ने मुश्फिकुर को बोल्ड किया। इस दौरान वह 11 रन ही बना सके। उनका विकेट लेने के साथ ही कगिसो ने टेस्ट करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए।

यह भी पढ़ें: WI vs SA Test: रबाडा और महाराज के दम पर साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा

65वां टेस्ट मैच खेलते हुए रबाडा ने यह खास मुकाम हासिल किया। वह अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले डेल स्टेन और शॉन का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 439 विकेट और 421 विकेट क्रमश: हासिल किए हैं।

300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज (सबसे कम गेंद फेंकने के लिहाज से)

11817 गेंद - कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)*

12602 गेंद - वकार यूनिस (पाकिस्तान)

12605 गेंद - डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

13672 गेंद - एलन डोनाल्ड (साउथ अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

डेल स्टेन - 93 मैचों में 439 विकेट

शॉन पोलक - 108 मैचों में 421 विकेट

मखाया एंटिनी - 101 मैचों में 390 विकेट

एलन डोनाल्ड - 72 मैचों में 330 विकेट

मोर्ने मोर्कल - 86 मैचों में 309 विकेट

कगिसो रबाडा - 65 मैचों में 300* विकेट