पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 क्रिकेट में किया नया चमत्कार, पोलार्ड-रसेल के क्लब में शान से मारी एंट्री
पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम इस समय बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इमाद ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस साल टी20 फॉर्मेंट में एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज्यादा रन बनाने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए जिसके बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Imad Wasim T20 Record: पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम इस समय बिग बैश लीग खेल रहे हैं। इमाद ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस साल टी20 फॉर्मेंट में एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज्यादा रन बनाने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
इमाद से पहले ये मुकाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल कर चुके है। वहीं,उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद ने भी ये कारनामा किया था।
Imad Wasim ने बनाया टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड
दरअसल, साल 2023 में टी20 क्रिकेट में इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 1000 रन पूरा करने के साथ 50 विकेट भी हासिल किए। 35 साल की उम्र में इमाद टी20 क्रिकेट में 2016 के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी है। किरोन पोलार्ड ने साल 2010 में ये कमाल किया था। अजहर महमूद साल 2012 और आंद्रे रसेल 2016 में इस मुकाम को हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीएल के 13वें सीजन में डेब्यू करने वाले इमाद ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए।यह भी पढ़ें:BAN vs NZ 1st T20: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उलटफेर का शिकार बनाकर रच दिया इतिहास, कीवी सरजमीं में पहली बार हुआ ये कारनामा