Move to Jagran APP

BGT Bowlers Record : Ashwin और Lyon के बीच होगी बादशाहत की जंग, दांव पर होगा यह बड़ा रिकॉर्ड

BGT Bowlers Record भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के बीच सर्वाधिक विकेट लेकर नंबर बनने की टक्कर होगी। इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 06 Feb 2023 05:36 PM (IST)
Hero Image
नाथन लियोन और आर अश्विन तोड़ सकते हैं कुंबले का रिकॉर्ड।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का भाग्य तय होगा। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत लेती है तो वह फाइनल में पहुंच सकती है। मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।

गौरतलब हो कि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के बीच सर्वाधिक विकेट लेकर नंबर बनने की टक्कर होगी। इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 20 मैचों में 111 विकेट लिए थे। लियोन ने 22 मैच में 94 और अश्विन ने 18 मैच में 89 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। ऐसे में दोनों के पास कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। लियोन को 18 विकेट चाहिए तो अश्विन को 23 विकेट झटकने होंगे।

हरभजन से आगे निकलने का मौका

इसी सीरीज में अश्विन और लियोन के पास भारत पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ने का मौका है। हरभजन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 18 मैचों में 95 विकेट लिए थे। लियोन को हरभजन सिंह पीछे छोड़ने के लिए दो और अश्विन को सात विकेट चाहिए।

जडेजा छोड़ सकते हैं कपिल देव को पीछे

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इनके पास भी इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव से आगे निकलने का मौका है। पूर्व कप्तान ने 20 टेस्ट में 79 विकेट लिए थे। जडेजा इनसे आगे निकल सकते हैं। जडेजा के नाम 12 टेस्ट में 63 विकेट दर्ज हैं। कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए जडेजा को 17 विकेट और चाहिए।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : 'काश मैं टी20I विश्व कप खेल पाता"...टीम में वापसी पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान नहीं आने पर भड़के जावेद मियांदाद, बोले- 'इंडिया होगा, अपने लिए होगा, हमारे लिए नहीं है...'