Move to Jagran APP

IND vs AUS: Cheteshwar Pujara 100वें टेस्‍ट में 'शून्‍य' पर हुए आउट, अपने नाम दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Cheteshwar Pujara out for duck in his 100th test भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा अपने 100वें टेस्‍ट को खास नहीं बना सके। पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ चेतेश्‍वर पुजारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 18 Feb 2023 09:14 PM (IST)
Hero Image
Cheteshwar Pujara duck in 100th test: चेतेश्‍वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हुए
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। अपना 100वां टेस्‍ट खेल रहे पुजारा इस मौके को खास नहीं बना सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

नाथन लियोन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके चेतेश्‍वर पुजारा की पारी का अंत किया। शून्‍य पर आउट होते ही चेतेश्‍वर पुजारा ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। पुजारा भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्‍लेबाज बने, जो अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए। पुजारा से पहले दिलीप वेंगसरकर वो भारतीय बल्‍लेबाज थे, जो अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे।

बता दें कि दिलीप वेंगसरकर 1988 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे। वैसे, पुजारा के अलावा दुनिया के सात अन्‍य बल्‍लेबाज भी हैं, जो दुर्भाग्‍यपूर्ण से अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए। टेस्‍ट क्रिकेट में सात साल के बाद कोई बल्‍लेबाज अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुआ है।

100वें टेस्‍ट में शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

  1. दिलीप वेंगसरकर (भारत) बनाम न्‍यूजीलैंड, 1998
  2. एलन बॉर्डर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम वेस्‍टइंडीज, 1998
  3. कर्टनी वॉल्‍श (वेस्‍टइंडीज) बनाम इंग्‍लैंड, 1998
  4. मार्क टेलर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम इंग्‍लैंड, 1998
  5. स्‍टीफन फ्लेमिंग (न्‍यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
  6. एलेस्‍टेयर कुक (इंग्‍लैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2013
  7. ब्रेंडन मैकुलम (न्‍यूजीलैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2016
  8. चेतेश्‍वर पुजारा (भारत) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2023

यहां भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ

चेतेश्‍वर पुजारा टेस्‍ट क्रिकेट में नाथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्‍यादा बार आउट होने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। लियोन ने 11वीं बार पुजारा का शिकार किया। इस लिस्‍ट में अजिंक्‍य रहाणे (10 बार) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बेन स्‍टोक्‍स, मोइन अली और स्‍टुअर्ट ब्रॉड संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍हें लियोन ने टेस्‍ट में 9 बार आउट किया है।

टेस्‍ट में नाथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्‍यादा बार आउट होने वाले बल्‍लेबाज

  • 11 - चेतेश्‍वर पुजारा
  • 10 - अंजिक्‍य रहाणे
  • 9 - बेन स्‍टोक्‍स
  • 9 - मोइन अली
  • 9 - स्‍टुअर्ट ब्रॉड

ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमटी। इस तरह मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त बनाई। दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए।

स्‍टंप्‍स के समय ट्रेविस हेड 39* और मार्नस लाबुशेन 16* क्रीज पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रन हो चुकी है जबकि उसके 9 विकेट बचे हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कोशिश तीसरे दिन विशाल बढ़त हासिल करके भारत को दबाव में डालने की होगी। वैसे, पुजारा के पास दूसरी पारी में अपनी इस नाकामी को भुलाकर बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका रहेगा।

यह भी पढ़ें: Nathan Lyon ने तोड़ डाला मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : अंपायरों के विवादित फैसले पर भड़के विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में दिखी हताशा