पुजारा से भारत के लिए तो रन नहीं बने, लेकिन ससेक्स के लिए तीसरा दोहरा शतक लगाकर अजहर का रिकार्ड तोड़ा
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में अपनी टीम ससेक्स के लिए अब तब 6 201* 109 12 203 16 170* 3 46 231 रन की पारी खेली है। उन्होंने इस सीजन में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 02:36 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया इस साल जब कुछ दिनों पहले इंग्लैंड दौरे पर गई तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दोनों देशों के बीच खेला गया था, लेकिन टीम इंडिया को हार मिली। इस मैच में भारतीय टीम की हार की वजह कुछ स्टार बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी भी रही और इसमें चेतेश्वर पुजारा भी शामिल थे। दरअसल पुजारा काफी अच्छी फार्म में काउंटी क्रिकेट खेलकर आ गए थे और ससेक्स के लिए खूब रन भी बनाए थे। उनकी इस बेहतरीन फार्म को देखकर ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने निराश किया और 13 व 66 रन की पारी खेली। अब जहां पुजारा दनादन शतक दोहरा शतक लगा रहे थे उसके बाद उनके इस स्कोर ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम तो जरूर किया था।
- पुजारा ने काउंटी चैपियनशिप 2022 में लगाया तीसरा दोहरा शतक
- काउंटी क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
- पुजारा ने तोड़ा पूर्व कप्तान अजहर का रिकार्ड
पुजारा ने तोड़ा अजहर का रिकार्ड
बहरहाल पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हां साथ ही साथ मिडलसेक्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 231 रन की शानदार पारी भी खेली। उन्होंने 403 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 21 चौकों की मदद से ये रन जुटाए। पुजारा की इस पारी के दम पर उनकी टीम ससेक्स ने पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यही नहीं इस सीजन में ससेक्स के लिए खेलते हुए ये उनका तीसरा दोहरा शतक भी था।पुजारा ने 231 रन की पारी खेलन के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मो. अजरुद्दीन का रिकार्ड भी तोड़ दिया। दरअसल अजहर ने काउंटी क्रिकेट में 1991 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ 212 रन की पारी खेली थी और इसके बाद उन्होंने साल 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रन बनाए थे। यानी काउंटी क्रिकेट में उन्होंने भी दो दोहरे शतक लगाए थे, लेकिन पुजारा अब तीन दोहरे शतक के साथ अजहर से आगे निकल गए। अब पुजारा काउंटी क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में अपनी टीम ससेक्स के लिए अब तब 6, 201*, 109, 12, 203, 16, 170*, 3, 46, 231 रन की पारी खेली है।