IND vs AUS: दूसरी पारी में संकटमोचक बने Cheteshwar Pujara, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर बचाई भारत की लाज
Cheteshwar Pujara IND vs AUS 3rd Test Match। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने। पुजारा ने टीम के शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाला और एक शानदार अर्धशतक जड़ा।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 02 Mar 2023 06:12 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Cheteshwar Pujara, IND vs AUS 3rd Test Match। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने। पुजारा ने टीम के शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाला और एक शानदार अर्धशतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रन पर ढेर हो गई थी, इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 163 रनो रन बनाए और कंगारू टीम को अब तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 76 रनो का लक्ष्य मिला।
बता दें कि पुजारा टीम इंडिया के लिए कोई पहली बार संकटमोचक नहीं बने है, इससे पहले भी वह दूसरी पारी खेलते हुए मुश्किल समय में बल्ले से अहम योगदान करते हुए नजर आ चुके हैं।
IND vs AUS 3rd Test: दूसरी पारी में Cheteshwar Pujara बने संकटमोचक
बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए और भारत के लिए वह दूसरी पारी में संकटमोचक बने। यह कोई पहली बार नहीं रहा, इससे पहले भी पुजारा दूसरी इनिंग में संकटमोचक बने। आइए जानते हैं पुजारा कब-कब संकटमोचक बने।
*साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने 89 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
*साल 2013 में पुजारा ने 92 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।*साल 2017 में पुजारा ने 221 गेदों पर 92 रन बनाए थे।*साल 2018 में पुजारा ने 204 गेंदों पर 71 रन बनाए।*साल 2021 में पुजारा ने 205 गेंदों पर 77 रन बनाए।*साल 2021 में पुजारा ने 211 गेंदों पर 56 रन बनाए।