IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में इतिहास रचेंगे Cheteshwar Pujara, धोनी को पीछे छोड़ हासिल करेंगे ये खास मुकाम
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच काफी खास होने वाला है। पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा जिसमें वह एक यादगार पारी जरूर खेलना चाहेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 14 Feb 2023 09:28 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Cheteshwar Pujara 100th Test, IND vs AUS 2nd Test। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए 17 फरवरी को दिल्ली में खेले जाने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट मैच काफी खास होने वाला है। पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा, जिसमें वह एक यादगार पारी जरूर खेलना चाहेंगे।
इसके साथ इस टेस्ट मैच में पुजारा मैदान पर कदम रखते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। पुजारा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पुजारा की इस खास उपलब्धि को विस्तार से।
IND vs AUS 2nd Test: Cheteshwar Pujara खेलेंगे करियर का 100वां टेस्ट
दरअसल, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट में कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे।
इस मैच में वह मैदान पर उतरते ही भारत के लिए 13वें खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 100 मैच खेले है। इसके साथ ही वह इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में वह पीछे छोड़ देंगे, बता दें कि धोनी ने टेस्ट में कुल 90 मैच खेले है, ऐसे में पुजारा धोनी से इस मामले में आगे निकल जाएंगे।
भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने खेले है 100 टेस्ट मैच
1. सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट2. राहुल द्रविड़-163 टेस्ट3. वीवीएस लक्ष्मण-134 टेस्ट4. अनिल कुंबले- 132 टेस्ट5. कपिल देव-131 टेस्ट6. सुनील गावस्कर-125 टेस्ट7. दिलीप वेंगसकर-116 टेस्ट8. सौरव गांगुली-113 टेस्ट9. विराट कोहली- 105 टेस्ट10. इशांत शर्मा- 105 टेस्ट
11. हरभजन सिंह-105 टेस्ट12. वीरेंद्र सहवाग-103 टेस्टयह भी पढ़े:Mohammed Shami पर पत्नी ने लगाए थे मैच फिक्सिंग के आरोप, अब इस पूर्व गेंदबाज ने सुनाई शमी की संघर्ष कहानी
यह भी पढ़े:IND vs AUS: NCA में फिटनेस टेस्ट पास कर Shreyas Iyer भरेंगे दिल्ली की उड़ान, BCCI ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी