Big Bash League में बन गया नया कीर्तिमान, Chris Lynn ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में कराया दर्ज
क्रिस लिन बिग बैश लीग इतिहास में 200 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लिन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लिन ने रेनेगेड्स के खिलाफ 34 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेली। क्रिस लिन पहले ही बिग बैश लीग इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस लिन ने शुक्रवार को बिग बैश लीग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। क्रिस लिन बिग बैश लीग इतिहास में 200 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लिन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला मेलबर्न के डॉकलैंड्स में खेला गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। एडिलेड की तरफ से डार्सी शॉर्ट (54) और क्रिस लिन (56) ने उम्दा पारियां खेली।
लिन का आया तूफान
क्रिस लिन जब क्रीज पर आए, तब एडिलेड स्ट्राइकर्स का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था। इसके बाद क्रिस लिन ने तूफानी पारी खेली और केवल 34 गेंदों में चार चौके व चार छक्के की मदद से 56 रन बनाए। लिन ने डार्सी शॉर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। लिन को मुजीब उर रहमान ने रोजर्स के हाथों कैच आउट कराकर एडिलेड को तगड़ा झटका दिया।यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने अपनी गेंद पर टपकाया कैच, फिर विरोधी टीम की बजा दी बैंड; देखें वीडियो
लिन के कोई आस-पास नहीं
बता दें कि क्रिस लिन ने बिग बैश लीग इतिहास में 200 छक्के पूरे किए और लंबे समय तक उनके आस-पास कोई नजर नहीं आ रहा है। आरोन फिंच (118 सिक्स) दूसरे स्थान पर काबिज हैं। मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल 115 छक्के के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। बेन मैकडरमोट (112) और एलेक्स हेल्स (99) ने क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।बता दें कि क्रिस लिन बिग बैश लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। लिन ने 116 मैचों में एक शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 3528 रन बनाए हैं। क्रिस लिन के बाद बीबीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरोन फिंच दूसरे स्थान पर काबिज हैं। फिंच ने 106 मैचों में दो शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 3311 रन बनाए हैं।