Move to Jagran APP

CPL 2024: Shimron Hetmyer ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

CPL 2024 में किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गयाना अमेजन के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में गयाना की तरफ से शिरकत करते हुए हेटमायर आक्रामक अंदाज में नजर आए। नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए शिमरोन ने कुल 39 गेंदों का सामना किया और 91 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 05 Sep 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
Shimron Hetmyer बने T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले बैटर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के मौजूदा चैंपियन गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 4 सितंबर को अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी टीम टोटल का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस मैच में शिमरोन हेटमायर और रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला जमकर गरजा, जिनकी पारियों के दम पर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 266 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने मैच में 91 रन की पारी खेलकर एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

Shimron Hetmyer बने T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले बैटर

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबलें में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली, जिसकी वजह से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रनों से हराया।

हेटमायर ने इस मैच में न केवल 91 रनों की तूफानी पारी खेली बल्कि T20 क्रिकेट में एक नायाब रिकॉर्ड बनाया। हेटमायर टी20 मैच में बिना चौके के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 39 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: WI vs SA: पूरन, हेटमायर ने साउथ अफ्रीका को कहीं का नहीं छोड़ा, तीसरा टी20 जीत विंडीज ने 3-0 से नाम की सीरीज

T20 मैच में बिना चौके के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

11 - शिमरोन हेटमायर (सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम अमेजन वॉरियर्स बनाम): 39 गेंदों पर 91 रन, बैसेटेरे 2024

9 - रिकी वेसल्स (नॉट्स बनाम वॉर्क्स): 18 गेंदों पर 55 रन, वॉर्सेस्टर 2018

8 - विल जैक्स (सरे बनाम केंट): 27 गेंदों पर 64 रन, कैंटरबरी 2019

8 - सैयद अजीज (मलेशिया बनाम सिंगापुर): 20 गेंदों पर 55 रन, बंगी 2022

8 - दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल बनाम मंगोलिया): 10 गेंदों पर 52* रन, हांग्जो 2023

8 - हेनरिक क्लासेन (SRH बनाम KKR): 29 गेंदों पर 63 रन, कोलकाता 2024

इसके साथ ही SKN और GAW के मैच ने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की, जिसमें 42 छक्के लगे। इस साल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में भी 42 छक्के लगे थे।