Move to Jagran APP

CSA T20 Challenge: T20 क्रिकेट में आई छक्कों की बाढ़, एक ही मैच में बने 500 से ज्यादा रन और टूटे कई रिकॉर्ड

CSA T20 Challenge साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे घरेलू टी20 क्रिकेट में एक ऐसा विस्फोटक नजारा फैंस को देखने को मिला जिसे वो सारी उम्र नहीं भूल पाएंगे। इस मैच में 36 छक्के लगे और 500 से भी ज्यादा रन बने।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 02 Nov 2022 09:24 AM (IST)
Hero Image
CSA T20 Challenge: डेवाल्ड ब्रेविस, साउथ अफ्रीका (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हाल ही में टी20 क्रिकेट फॉर्मेट को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस फॉर्मेट में काफी बदलाव आ गया है। पहले 140-150 रन तक का स्कोर काफी होता था लेकिन अब टीम केवल 15 ओवर में ही इतने रन बना लेती है। इससे भी विस्फोटक नजारा साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला जब एक ही टी20 मैच में रिकॉर्ड 500 से ज्यादा रन बने।

टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में बना रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड टाइटंस और नाइट्स के बीच साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 क्रिकेट, CSA T20 Challenge में बना जहां टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 271 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। उन्होंने केवल 57 गेंद पर 162 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए।

हालांकि नाइट्स की टीम भी इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भले ही जीत दर्ज नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह मैच टाइटंस ने 41 रनों से जीत लिया। दोनों पारी मिलाकर इस मैच में कुल 501 रन बने जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

टी20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 497 रन का था जो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और ओटेगो के बीच सुपर स्मैश में 2016-17 में बना था। लेकिन अब टाइटंस और नाइट्स के बीच खेले गए इस मैच ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टाइटंस द्वारा बनाया गया 271 रन का स्कोर टी20 में चौथा सर्वाधिक स्कोर है जबकि साउथ अफ्रीका में यह सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- T20WC IND vs BAN: क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं किंग कोहली, महज 15 रन पीछे

IND vs BAN Weather Forecast: क्या भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में होगी बारिश का खलल, कैसा है एडिलेड का मौसम