SL vs NED: Dasun Shanka ही नहीं, ये 2 खिलाड़ी भी अपने 100वें T20I मैच में 'गोल्डन डक' पर हुए आउट
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेला। शनाका बेहद दुर्भाग्यशाली रहे कि पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई ऑलराउंडर के अलावा दो अन्य बल्लेबाज और भी हैं जो अपने 100वें T20I में गोल्डन डक पर आउट हुए। जानें कौन हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। शनाका 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बने। वैसे, वो दुनिया के 30वें खिलाड़ी बने, जिन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत की।
हालांकि, दासुन शनाका बेहद दुर्भाग्यशाली रहे कि पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। शनाका अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए और एक अनचाहे क्लब का हिस्सा बन गए। याद दिला दें कि दासुन शनाका नीदरलैंड्स के खिलाफ पारी के 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। लोगान वान बीक ने ओवर की चौथी गेंद डाली, जो शनाका के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में गई।
शनाका इस क्लब का बने हिस्सा
पता हो कि दासुन शनाका इकलौते खिलाड़ी नहीं, जो अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हुए हैं। विश्व क्रिकेट में दो और ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो इस तरह शर्मसार हो चुके हैं। ये खिलाड़ी हैं- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान।यह भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! Dasun Shanaka ने पहले रचा इतिहास, फिर अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आरोन फिंच 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। फिंच 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी बने थे। हालांकि, क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद पर आरोन फिंच आउट हुए और अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया।